13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री रामजानकी विवाहोत्सव संपन्न, निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

श्रद्धा और उत्साह से भरी इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया

वीरपुर. विवाह पंचमी के मौके पर मंगलवार की शाम वीरपुर और भीमनगर में श्री रामजानकी विवाहोत्सव संपन्न किया गया. कार्यक्रम को लेकर अलग अलग जगहों पर शोभा यात्रा समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर वीरपुर रामजानकी मंदिर में विवाहोत्सव मनाया गया. वहीं भजन कीर्तन व राम कथा का आयोजन किया गया. भीमनगर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. श्रद्धा और उत्साह से भरी इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. यह यात्रा एटीएम चौक से प्रारंभ होकर भीमनगर के वार्ड नंबर 11 स्थित शिवमंदिर, पुरानी बाजार, हटिया चौक, भंटावारी रोड होते हुए लालपुर के रास्ते राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंची. यात्रा में भगवान राम माता सीता और भोले बाबा की आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण रही. झांकी के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों और भजनों ने माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. भक्त पारंपरिक परिधानों में नाचते-गाते, भगवान राम और माता जानकी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े. मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा और आरती के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय निवासियों ने पूरे जोश के साथ इस आयोजन में भाग लिया और श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की. शोभायात्रा के समापन के बाद राम जानकी ठाकुरवाड़ी में राम विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया, जहां तोरण, दीपमाला और रंग-बिरंगे फूलों से एक दिव्य वातावरण तैयार किया गया है. इस अवसर पर रामायण के विद्वान आचार्यों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम के अंतर्गत कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान राम और माता सीता के विवाह प्रसंग का मंचन किया जाएगा. आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel