छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को संविधान दिवस पर संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में ग्रामीण विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार रजक, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार सहित कार्यालय कर्मियों ने हिस्सा लिया. आरडीओ ने भारतीय संविधान की उद्देशिका पढकर उसे अंगीकृत, अधिनियमित और आत्म समर्पित करने का संकल्प दिलाया. प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने बताया कि संविधान सभा ने आज ही के दिन 1949 को भारतीय संविधान को अपनाया था. 2015 में इस दिन को औपचारिक रूप से संविधान दिवस घोषित किया गया, तब से लेकर संविधान दिवस मनाया जाने लगा. संविधान दिवस सिर्फ संकल्प लेने का ही नहीं बल्कि आत्ममंथन करने का दिन भी है. भारतीय संविधान लोकतंत्र की आत्मा है और देश के एक-एक नागरिक को निहित अधिकार व शक्ति प्रदान करता है. समारोह में स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, अंचल नाजिर विनोद कुमार, रंजना कुमारी, प्रफुल्ल मेहता, मो नुरूल इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

