16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल में छातापुर विधानसभा के चौपाल में स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार पर दिखा जनता का गुस्सा

Chhatapur Prabhat Khabar Chaupal: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस छातापुर विधानसभा पहुंचा, जहां चौपाल में लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की जरूरतों पर खुलकर चर्चा की. 2008 की कुशहा त्रासदी से उबर चुका यह इलाका अब फिजिकल मॉडलिंग सेंटर, सेंट्रल स्कूल और उड़ान योजना जैसी परियोजनाओं से नयी पहचान बना रहा है. चौपाल में सभी दलों के नेता और स्थानीय लोग शामिल हुए.

Chhatapur Legislative Assembly Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. कोसी क्लब भवन में प्रभात खबर की ओर से चौपाल का आयोजन हुआ. चौपाल में लोगों ने इलाके के बदलते स्वरूप, विकास की जरूरतों और अपनी उम्मीदों की तस्वीर कैमरे पर बताई. लोगों ने कहा कि कुसहा त्रासदी के मलबे से निकलकर छातापुर विधानसभा क्षेत्र आज एक नयी पहचान गढ़ रहा है. विकास, शिक्षा और उड़ान की पहचान. हालांकि अब भी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो सकी है. लोगों को उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में यह बुनियादी सुविधाएं भी बेहतर हों.

नयी संभावनाओं का केंद्र बन रहा छातापुर

छातापुर विधानसभा क्षेत्र, जो कभी 2008 की कुशहा त्रासदी से बर्बादी की मिसाल बन गया था, आज विकास और नयी संभावनाओं का केंद्र बन रहा है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा यह इलाका अब देशभर में फिजिकल मॉडलिंग सेंटर और सेंट्रल स्कूल जैसी उपलब्धियों के लिए पहचाना जा रहा है. कभी उजड़ चुके इस क्षेत्र को ईमानदार प्रयासों से फिर संवार कर विकास की राह पर लाया गया है. यही वजह है कि अब यह इलाका जमीन से आसमान तक उड़ान भरने को तैयार है. 

चुनावी रंग में रंगा छातापुर विधानसभा 

उड़ान योजना के तहत वीरपुर हवाई अड्डे का जीर्णोद्धार तेजी से हो रहा है और रनवे को भी लंबा किया जा रहा है. इस इलाके के आर्थिक और सामाजिक जीवन में नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है. राजनीतिक दृष्टि से भी यह विधानसभा क्षेत्र अहम है. कभी सुरक्षित सीट रही छातापुर परिसीमन के बाद सामान्य सीट बन गयी है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, यहां का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है.

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. पलायन रोकने की व्यवस्था हो
  2. बनकर तैयार फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का उद्घाटन हो
  3. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे
  4. बलुआ को प्रखंड का दर्जा मिले
  5. मानसरोवर झील को विकसित किया जाये

Also read: बेलागंज विधानसभा के चौपाल में लोगों ने की शौचालय बनाने की मांग, विधायक प्रतिनिधि ने किए बड़े दावे  

चौपाल में मौजूद रहे ये लोग 

चौपाल में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Public Health Engineering Department) के मंत्री और क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) से विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ के  प्रतिनिधि के रूप में नगर परिषद सुपौल के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, JDU नेता अनिल कुमार खेरवार, RJD नेता तनवीर आलम, कांग्रेस नेता मुकेश कुमार पप्पू और जन सुराज नेता अभय कुमार सिंह ‘मुन्ना’ मौजूद थे. कार्यक्रम में स्थानीय समाज से भी बुद्धिजीवी, व्यवसायी और आम जनता ने हिस्सा लिया. लगभग डेढ़ घंटे तक चले चौपाल में विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel