13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, चार हजार से अधिक मामलों में नोटिस जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज जिला स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

सुपौल. जिले में वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय, सुपौल तथा अनुमंडलीय न्यायालय, वीरपुर में किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज जिला स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनंत सिंह के मार्गदर्शन में डालसा सचिव अफजल आलम ने माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद के प्रकोष्ठ में सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ बैठक की. बैठक में प्रमुख रूप से गुरुदत्त शिरोमणि, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, भावेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी, आदित्य प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी, राखी कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. प्री-लिटिगेशन मामलों को चिह्नित कर लोक अदालत हेतु तैयार किया जाए. पक्षकारों को समय रहते उपस्थित होने के लिए जागरूक किया जाए. डालसा सचिव ने बताया कि लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी न्यायिक पदाधिकारियों की संयुक्त रणनीति तैयार कर ली गई है. अब तक लगभग 4,000 से अधिक सुलहनीय मामलों के पक्षकारों को नोटिस जारी किया जा चुका है. उम्मीद है कि आगामी 13 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में बड़ी संख्या में विवादों का निपटारा आपसी सहमति से किया जाएगा, जिससे न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या कम होगी और पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel