15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकाश बने राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई

राघोपुर. फिंगलास पंचायत के मुखिया व राजद नेता प्रकाश कुमार यादव को राजद किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. उनके इस मनोनयन की खबर मिलते ही क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई. अपने मनोनयन पर श्री यादव ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे. उनके मनोनयन पर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन यादव, सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की. इनमें रामचंद्र सादा, संतोष जायसवाल, सलीमा खातून, कृत्य नारायण यादव, बिंदी सादा, बिंदेश्वर मरीक, राजेंद्र यादव, मुस्तुफा राईन, गंगा यादव, रोजित साफी, सत्य नारायण चुनिया, ओमप्रकाश बड़ियैत, मो. वासिल, मो नसीम, महानंद यादव, नारायण यादव, रौनक यादव, शंभु कुमार, संजय कुमार, राकेश यादव, रिधेश्वर कुमार, महेश झा, सुजीत झा, भवानंद यादव, राजेंद्र राम, बलराम यादव, रमेश कुमार, सदानंद मेहता, मो. असगर अली, प्रदीप पांडेय, बिनोद शर्मा, अभ्यास ठाकुर, संदीप शर्मा, मुकेश शर्मा और ओमप्रकाश यादव शामिल रहे. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में पार्टी की मजबूती और किसान प्रकोष्ठ को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel