23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर : थानाध्यक्ष

आगामी होली पर्व को लेकर बलुआ बाजार थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर थानाध्यक्ष सुमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बलुआ बाजार. आगामी होली पर्व को लेकर बलुआ बाजार थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर थानाध्यक्ष सुमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आसपास के जनप्रतिनिधि, गणमान्य सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे. मौके पर मौजूद लोगों से थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की. कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे नहीं बजेगा, डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कही भी कोई धार्मिक स्थलों पर रंग न डाले. आपसी सहयोग से होली के त्योहार को मनाएं. मौके पर बलुआ मुखिया रामजी मंडल, दीपू दत्ता, जयकृष्ण गुरुमेता, जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रमोद साह, नवीन मिश्र, तरानंद सरदार, राकेश झा, कमाल आलम, गुलाब दास, श्यामानंद झा आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें