25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विशेष विकास शिविर में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान

समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है

Audio Book

ऑडियो सुनें

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात के महादलित टोला में बुधवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ विशेष विकास शिविर के माध्यम से दिया गया. इस मौके पर पंचायत सचिव, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, आशा कार्यकर्ता, नल जल पंप ऑपरेटर, पंचायत तकनीकी सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य सरकारी कर्मी द्वारा चरणबद्ध तरीके से लोगों के समस्याओं को सुना गया और त्वरित समाधान किया गया. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार झा ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से आगे भी पंचायत के अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर लगाकर लोगों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, उनका प्रत्यक्ष लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए सरकार के दिशा निर्देश से पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को सभी तरह के सरकारी कार्य करवाने में सुलभता हो रही है और लोगों में भी हर्ष का माहौल है. सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं से कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं रहे. समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है. शिविर के माध्यम से दर्जनों लाभार्थियों को सभी तरह के पेंशन आवास योजना का लाभ, आवास योजना का लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, शौचालय का लाभ, छात्रवृत्ति का लाभ जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण, नल जल की समस्याओं का निष्पादन, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना का लाभ इत्यादि कार्य किया गया. मौके पर पंचायत सचिव सुभाष शर्मा, आवास सहायक संतोष कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक वरुण कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार श्रीवास्तव, वार्ड सदस्य गिरानंद पासवान, अमरिंदर कुमार राय एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel