23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम गांधी मैदान के मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने की

सुपौल. भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से गुरुवार को 1947 के विभाजन की पीड़ा और शहीदों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गांधी मैदान के मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर विभाजन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने कहा कि भारत का विभाजन केवल राजनीतिक सीमा रेखा खींचने की घटना नहीं थी, बल्कि यह मानव सभ्यता की बड़ी त्रासदी थी. उन्होंने कहा कि हमें उन लाखों लोगों के बलिदान और पीड़ा को याद रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को नफरत और वैमनस्य के भयावह परिणामों की जानकारी रहे. पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी ने कहा कि विभाजन के दौरान विस्थापित हुए लोगों का साहस और धैर्य प्रेरणादायक है. नगर अध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि यह दिन हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देता है. इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, दिनेश राम, प्रदीप सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सरोज झा, रंजू झा, परमानंद सिंह, शक्ति सारिका, महेश देव, रूबी जायसवाल, नीता सिन्हा, गजेंद्र सिंहा, चंद्रगुप्त मंडल, योगेंद्र चौधरी, भगवान चौधरी, दीपक मंडल और लाल कामत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel