छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नन्हीं टोला रामपुर से परिभ्रमण दल को रवाना किया गया. वीएसएस अध्यक्ष सुशील कुमार ने झंडी दिखाकर परिभ्रमण दल को रवाना किया. मौके पर मौजूद विद्यालय के एचएम सतीश कुमार ने परिभ्रमण दल में शामिल छात्रों से कहा कि आपसब सिर्फ घूमने नहीं बहुत कुछ सीखने भी जा रहे हैं. उन्होंने दल में शामिल सभी बच्चों को परिभ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को नोट करने तथा चेतना सत्र में विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं से साझा करने की प्रेरणा भी दी. साथ ही उन्होंने परिभ्रमण के दौरान अनुशासन बनाए रखने तथा सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए दल को विदा किया. एचएम ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत कक्षा छह से आठ तक के 39 छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण पर भेजा जा रहा है. दल के साथ विद्यालय के वरीय शिक्षक योगेन्द्र पासवान, सहायक शिक्षक शंभू शरण व देवानंद सिंह जा रहे हैं. परिभ्रमण के दौरान छात्रों को गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर, भीमनगर स्थित कोशी बराज आदि स्थानों पर घुमाया जायेगा, छात्रों के लिए नास्ता व भोजन इत्यादि की सारी व्यवस्था दी गई है. रवानगी के मौके पर बीरेंद्र सिंह, अजित कुमार, गिरधारी प्रसाद सिंह सहित कई अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

