छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत वार्ड संख्या पांच भूमिहार टोला स्थित बाबा उमरेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. श्रीमद्भागवत कथा महाकुंभ के इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कार्यक्रम में श्री शिवचर्चा, श्रीराम चर्चा, प्रणायाम ध्यान मुद्रा व साधना योग में भी लोग शामिल हो रहे हैं. सोमवार की संध्याकाल कथा श्रवण करने काफी संख्या में खासकर महिला श्रद्धालु पहुंचे. मुख्य वक्ता सह व्यास पंडित अमरजीत शास्त्री ने कथा का वाचन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजन समिति के सदस्य मोहन पांडेय ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा महाकुंभ के 11 दिवसीय आयोजन से इलाके वासियों के बीच श्रद्धा व उत्साह का माहौल बना हुआ है. प्रत्येक दिन अपराह्न तीन बजे से रात्रिकाल आठ बजे तक कथा वाचन किया जाता है. आयोजन स्थल पर मेला भी लगाया गया है. बताया कि 20 दिसंबर को आरंभ हुए इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन 30 दिसंबर को भव्य और दिव्य रूप से किया जाना है. श्री पांडेय ने धर्म प्रेमियों से आयोजन में भाग लेकर पुण्य के भागी बनने का अनुरोध किया है. आयोजन को सफल बनाने में विपिन पांडेय, नरेश पांडेय, रंजन पांडेय, रजनीश पांडेय, सुमित पांडेय, मुकूंद आनंद पांडेय, मुकेश पांडेय सहित डहरिया ग्रामवासी जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

