Table of Contents
Shatrughan Sinha on Humayun Kabir New Party: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने नयी पार्टी ‘जनता उन्नयन पार्टी’ (JUP) का गठन किया, तो तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने उन पर निशाना साधा. इस मुद्दे पर बिहारी बाबू के नाम से मशहूर पूर्व बॉलीवुड एक्टर और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है. बिहारी बाबू ने स्पष्ट कहा है कि हुमायूं कबीर की नयी पार्टी से बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ओवैसी की हार का उदाहरण
आसनसोल से लोकसभा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हुमायूं कबीर के दावों को खारिज करने के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का उदाहरण दिया. कहा- मुझे नहीं लगता कि इससे कोई खास फर्क पड़ेगा. पिछली बार असदुद्दीन ओवैसी ने भी बंगाल का दौरा किया था. उन्होंने काफी प्रयास किये, लेकिन परिणाम क्या रहे? सभी जानते हैं.
2021 में 6 की 6 सीट हार गयी थी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम
पश्चिम बंगाल में हुए वर्ष 2021 के चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसके सभी उम्मीदवार हार गये थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा उनका मानना है कि बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मजबूती से खड़ी है, विशेषकर संकट की इस घड़ी में.
Shatrughan Sinha on Humayun Kabir New Party: मुर्शिदाबाद में वर्चस्व की लड़ाई
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर, जो वर्तमान में भरतपुर से विधायक हैं, ने अपनी पार्टी लांच करने के बाद कहा कि वह टीएमसी को मुर्शिदाबाद में ‘जीरो’ (शून्य) पर समेट देंगे. ममता बनर्जी को सीधे चुनौती देते हुए कबीर ने कहा कि वह मुर्शिदाबाद में एक भी सीट जीतकर दिखायें. हुमायूं कबीर ने वर्ष 2026 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी. उन्होंने खुद 2 सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कबीर के निलंबन का कारण और विवाद
हुमायूं कबीर को टीएमसी से उस वक्त निलंबित किया गया था, जब उन्होंने मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर एक मस्जिद के निर्माण की घोषणा की थी. 6 दिसंबर को उन्होंने इस मस्जिद की नींव रखी, जिसे पार्टी ने सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ और नेतृत्व को शर्मिंदा करने वाला कदम करार दिया. हालांकि, कबीर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि संविधान उन्हें मस्जिद बनाने का अधिकार देता है.
बंगाल की जनता का ममता बनर्जी पर अटूट विश्वास – शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता का ममता बनर्जी पर पूर्ण विश्वास है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य के लगभग 2 लाख करोड़ रुपए रोक रखे हैं. दूसरी ओर वे ‘विकसित भारत’ की बात करते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया कि इस बार ममता बनर्जी पिछले चुनाव की तुलना में और भी अधिक सीटें जीतेंगी.
इसे भी पढ़ें
हुमायूं कबीर की पार्टी में शामिल हुए पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक, कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी…
तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन हुआ खराब, ममता बनर्जी को आयी ‘साजिश’ की बू

