10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरओ व एआरओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, मतदाता सूची में त्रुटियों के निष्पादन का दिया गया निर्देश

बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में त्रुटियों का निष्पादन करना था

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को छातापुर निर्वाची पदाधिकारी सह वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बसंतपुर प्रखंड के सभी 175 बीएलओ की दो सत्रों में बैठक आयोजित की गई. पहले सत्र में भाग संख्या 01 से 88 तक और दूसरे सत्र में भाग संख्या 89 से 175 तक के बीएलओ की बैठक संपन्न की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में त्रुटियों का निष्पादन करना था. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदाता सूची में जो भी त्रुटियां है. उनका निष्पादन करना आवश्यक है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने समझाया कि यदि एक हीं व्यक्ति का नाम अलग अलग जगहों पर है. उनके पिता का नाम व उम्र के साथ साथ उनका फोटो एक जैसा दिखता हो तो उसे हटाना जरूरी है. जानकारी अनुसार विशेष मतदाता पुनरीक्षण के बाद बीएलओ को दिए गए मतदाता सूची में सभी मतदाताओं के फोटो को रंगीन कर दिया गया है. जिससे सुधार की प्रक्रिया आसान हो गई है. यदि इसमें किसी मतदाताओं के फोटो अस्पष्ट है तो उनमें सुधार की प्रक्रिया भी संभव है. ऐसे मतदाता अपने निर्धारित क्षेत्र में बीएलओ से संपर्क कर सुधार कर सकते है. बैठक को संबोधित करते हुए छातापुर निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि आपलोगों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छा कार्य किया. वहीं विशेष मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भी काफी बेहतर प्रयास भी किया जो सराहनीय है. आगे उन्होंने बताया कि आज पुनः हमलोग मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने जमा हुए है. किसी भी मतदाता के नाम यदि दो जगहों पर है तो उसे हटाना है और नये मतदाता सूची पूरी तरह रंगीन है. यदि किसी के फोटो में धुंधलापन है तो फार्म 08 के जरिये उसे ठीक करना है. उम्मीद है कि इस कार्य को भी आप सभी के द्वारा ससमय पूरा किया जाएगा. आयोजित बैठक में कल्याण पदाधिकारी बजरंग कुमार सिंह, शिक्षक दिनेश कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel