Aaj Ka Kumbh Rashifal 24 December 2025: कुंभ राशि- आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए मानसिक धैर्य और सावधानी का संकेत दे रहा है. किसी दु:खद समाचार के मिलने की संभावना है, जिससे मन कुछ समय के लिए विचलित रह सकता है ऐसे में भावनाओं पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा. आज जोखिम, जमानत या कानूनी मामलों से दूरी बनाए रखना आपके हित में रहेगा.
करियर- कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. सहकर्मियों के साथ मतभेद या ईर्ष्या की स्थिति बन सकती है. इसलिए अपने काम पर फोकस रखें. नौकरीपेशा जातकों को आज किसी विवाद में पड़ने से बचना चाहिए. व्यवसाय में नए प्रयोग फिलहाल टालना बेहतर रहेगा.
धन और वित्त- आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च परेशान कर सकता है. आज किसी को उधार देने या बड़ा लेन-देन करने से बचें. निवेश और जोखिम भरे सौदों के लिए दिन अनुकूल नहीं है.
प्रेम और संबंध- रिश्तों में भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है. किसी गलतफहमी के कारण मन खिन्न रह सकता है. विवाहित जातकों को जीवनसाथी से शांत संवाद बनाए रखना चाहिए. धैर्य से स्थिति संभलेगी.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव अधिक रह सकता है. सिरदर्द, थकान या बेचैनी महसूस हो सकती है. पर्याप्त नींद और आराम जरूरी रहेगा.
पारिवारिक और आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में किसी बात को लेकर चिंता रह सकती है. घर के बड़े सदस्यों का सहयोग मानसिक मजबूती देगा. आध्यात्मिक चिंतन या प्रार्थना से मन को शांति मिलेगी.
आज का उपाय- भगवान शिव का ध्यान करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप करें.
संदेश- धैर्य और संयम से लिया गया निर्णय ही कठिन समय में सही मार्ग दिखाता है.
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 4
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

