10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपं के सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर विकास के 29 एजेंडे पर हुई चर्चा

इन एजेंडे में सड़क और नाला निर्माण के साथ-साथ नगर के सौंद्रयीकरण के कार्य शामिल थे

वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन एवं उपमुख्य पार्षद रिमा दास की मौजूदगी में मंगलवार को नगर पंचायत के विकासात्मक कार्यों को लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से जुड़े कुल 29 एजेंट पर चर्चा हुई. जिसमें अधिकांश कार्य नगर विकास को लेकर लिए गए थे. इन एजेंडे में सड़क और नाला निर्माण के साथ-साथ नगर के सौंद्रयीकरण के कार्य शामिल थे. लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में मौजूद वार्ड के पार्षदों में ध्वनि मत से प्रस्तावित सभी योजनाओं पर सहमति दी. मुख्य रूप से वीरपुर नगर के जल निकासी पर विशेष बल दिया गया. जिसमें कब्रिस्तान से हहिया धार तक आरसीसी ढक्कन युक्त नाला निर्माण कार्य पर सहमति बनी. ताकि वार्ड संख्या 07,08,10 और 11 सहित शहर के जलजमाव की समस्या को दूर किया जाए सकेगा. बैठक की समाप्ति के बाद मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि शहर में जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त है. वहां पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना है. जहां नाले की आवश्यकता है. नाला निर्माण के कार्य पर विचार कर सहमति बनी है. इसके साथ-साथ तीन से चार जगहों पर जीर्णोद्धार के साथ साथ सौंद्रयीकरण पर सहमति बनी है. आयोजित बैठक में कमल सिंह, तनवीर आलम, रिंकू गुप्ता, कौशिल्या देवी, आलोक कर्ण, रंजीत सिंह, ललिता मिश्रा, विनोद ठाकुर, अनिल भुसकुलिया, कार्यालय लेखपाल सत्यनारायण चौधरी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel