-रेफरल अस्पताल परिसर में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक – अस्पताल के क्षतिग्रस्त भवन के लिए प्रशासन को लिखा जाएगा पत्र राघोपुर. रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार की शाम रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह समिति अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने की. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने सदस्यों को रोगी कल्याण समिति के नियमावली की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समिति कुल 18 बिंदुओं पर कार्य करेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है. समिति शिकायत निवारण मंच के रूप में भी कार्य करेगी. इसके लिए टेलीफोन, ई-मेल आईडी और शिकायत पेटी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा मरीज अधिकार चार्टर को अस्पताल परिसर में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पत्रांक 883 (12) एवं स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 1137 (12) के आलोक में समिति के छह सदस्यों का चयन किया गया. इनमें पूनम देवी, शिवशंकर दास, बैजनाथ प्रसाद रौशन, फूल कुमारी, राजकुमार पौद्दार और राजकुमार मेहता शामिल हैं. लेखापाल पवन कुमार ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के खाते में वर्तमान में 1 लाख 80 हजार रुपये की राशि उपलब्ध है. बैठक में सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए. सदस्य पूनम देवी ने नर्सिंग स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू करने व महिला शौचालय व स्नानघर के निर्माण की जरूरत पर बल दिया. सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद रौशन ने 50 बेड वाले नए अस्पताल भवन की क्षतिग्रस्त स्थिति का मुद्दा उठाया. इस संबंध में डीएम को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में कुल 9 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई. इनमें प्रमुख रूप से संशोधित मार्गदर्शिका के अनुरूप समिति का गठन, नर्सिंग स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू करना, महिला शौचालय और स्नानघर का निर्माण, अस्पताल की भूमि की मापी कराने के लिए पत्राचार, 50 बेड अस्पताल के क्षतिग्रस्त भवन के लिए प्रशासन से पत्राचार, पंजीकरण काउंटर का सौंदर्यीकरण तथा पूछताछ सह सहायता केंद्र की स्थापना शामिल है. समिति ने मरीजों के कल्याण और अस्पताल के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह समिति सचिव डॉ दीप नारायण राम, कमल यादव, मनोज यादव, दीपक गुप्ता, बीसीएम मो शादाब अली. सोनू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

