– भरत कुमार झा कोशी जोन का चेयरपर्सन, डॉ ओपी अमन को मिला राज्यस्तरीय दायित्व सुपौल. लायंस क्लब सुपौल की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया है. नवगठित कमेटी में तपेश्वर मिश्रा को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, डॉ आरके यादव को सचिव व राजेश मोहनका को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन भरत कुमार झा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें कोशी क्षेत्र के जोनल चेयरपर्सन का पदभार सौंपा गया है, जो क्लब के लिए गौरव की बात है. साथ ही लायंस क्लब सुपौल के सक्रिय स्तंभ डॉ ओपी अमन को बिहार राज्य के लायंस क्लबों में चलाए जा रहे जीवन रक्षक ऑक्सीजन कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है. कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ. अपने अध्यक्ष चुने जाने पर लायन तपेश्वर मिश्रा ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा, मैं क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने का प्रयास करूंगा. खासकर युवाओं को जोड़ते हुए उन्हें सामाजिक सेवा में अधिक सक्रिय बनाऊंगा. क्लब संयोजक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया कि, तपेश्वर मिश्रा लायंस क्लब सुपौल के गठन काल से ही मार्गदर्शक की भूमिका निभाते आ रहे हैं. अब उनके नेतृत्व में हमें और बेहतर कार्य करने का अवसर मिलेगा. लायंस क्लब सुपौल हमेशा से समाजसेवा की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है और नई टीम के साथ इसके कार्य और भी व्यापक रूप लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है