– जिला में अब तक 2,837 गिरफ्तारियां और 51 हजार 811 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त सुपौल. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ‘नशा मुक्ति दिवस’ के अवसर बुधवार को जिले में जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग पटना के अधिवेशन भवन से प्रसारित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव, बिहार द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में माननीय मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री का संबोधन भी शामिल था. लाइव स्ट्रीमिंग का प्रसारण लहटन चौधरी सभागार, समाहरणालय, सुपौल में किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की. साथ ही अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, बड़ी संख्या में जीविका दीदियां, आशा कार्यकर्ता, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. सुबह 7:30 बजे, सदर अनुमंडल में गांधी मैदान से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई. जिले के अन्य अनुमंडलों में भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी के दौरान नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों, मद्यनिषेध नीति के लाभों और नशा छोड़ने के लिए प्रेरक संदेशों से जुड़े बैनर और प्लेकार्ड प्रदर्शित किए गए. जिले में मद्यनिषेध विभाग द्वारा वर्ष 2025 से अब तक की गई कार्रवाई में कुल गिरफ्तारियां 2,837, जब्त अवैध शराब 51,811.545 लीटर, वाहन जब्त 112 (अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त) यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जिले में मद्यनिषेध नीति को सख्ती और प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

