छातापुर. भाद्रपद मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को जलार्पण के लिए 50 से अधिक कांवरियों का जत्था गुरुवार को रवाना हु॓आ. युवा कांवरिया संघ छातापुर के बैनर तले कांवरिया रवानगी से पूर्व मुख्यालय स्थित शिवालय सह महावीर मंदिर एवं दुर्गा मंदिर सहित कई धार्मिक स्थल पर पहुंचे. जहां बोलबम और बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते बैद्यनाथ धाम की यात्रा मंगलमय होने की कामना की गई. कांवरियों के वेशभूषा में सुसज्जित कांवरियों का दल एक साथ कई वाहनों से रवाना हुए. युवा कांवरिया संघ के अध्यक्ष द्वय अखिलेश कुमार यादव व बलराम सिंह, सचिव द्वय अवधेश झा व मिथिलेश कुमार मेहता तथा कोषाध्यक्ष द्वय अजय कुमार यादव व रविंद्र मलाकार ने बताया कि बोलबम यात्रा को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए संघ के द्वारा कई नियम बनाये गए हैं. नियम का उल्लंघन करने वाले सदस्य पर जुर्माना राशि भी तय की गई है. बताया कि शुक्रवार अहले सुबह सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा नदी में जल भरेंगे और रविवार को बैद्यनाथ धाम में जलार्पण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

