सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सुपौल में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की मासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र मनोज कुमार, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी आदित्य कुमार चौधरी, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, संस्थान के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा, टीपीओ कमल राज प्रवीण, सहायक टीपीओ विवेक कुमार एवं वारिस सेनान सहित संबंधित संकाय सदस्य उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्थान स्तरीय नियुक्ति समिति में जिला उद्योग केंद्र, श्रम विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को शामिल करते हुए उद्योग और संस्थान के बीच समन्वय को और मजबूत बनाना था. बैठक में विद्यार्थियों के लिए रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण, औद्योगिक भ्रमण, जॉब फेयर आयोजित करने, तथा उद्योग-संस्थान सहयोग के माध्यम से रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. प्राचार्य डॉ मिश्रा ने कहा कि उद्योग जगत के साथ मजबूत साझेदारी से विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे. वहीं अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर उपलब्ध संसाधनों और उद्योग नेटवर्क का उपयोग कर छात्रों को अधिकतम लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

