18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा, पिस्तौल देखने के क्रम में भूलवश चली थी गोली

सदर थाना पुलिस ने मछली व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा

सदर थाना पुलिस ने मछली व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा – प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने घटना की दी जानकारी सुपौल. बीते दिनों मल्हनी गांव में मछली व्यवसायी हत्याकांड का सदर थाना पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से इस घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस के अनुसार व्यवसायी की हत्या उसके नाबालिग पुत्र ने ही किया है. इसको लेकर सदर थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. जहां सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव द्वारा उनके नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में कांड में गुप्तचर द्वारा मिली सूचना के आधार पर व्यवसायी के छोटे पुत्र से पूछताछ की गयी. जहां उसने बताया कि पिता द्वारा उन्हें पिस्तौल दी गयी थी. उसी पिस्तौल से भूलवश गोली चल गयी, जो पिता के कंधे के नीचे जा लगी. घटना के बाद पिता शिवचंद्र मुखिया की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. विधि-विरूद्ध बालक द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त हथियार को छुपा कर पड़ोसी मुन्ना पाठक के पोखर में फेंक दिया. इस घटना के सफल उद्भेदन में अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, ज्योति कुमारी, पुअनि रंजीत पासवान, महफूज आलम, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, संतोष कुमार, पिंटू कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही. अवैध हथियार जब्त पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद उक्त हथियार को गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया गया था. जिसे किशोर की निशानदेही पर पोखर के अंदर से प्रयुक्त हथियार, दो गोली एवं दो खाली मैगजीन बरामद कर ली गयी. बताया कि यूसए निर्मित उक्त हथियार अवैध था. 14 अगस्त को हुई थी घटना गौरतलब है कि 14 अगस्त की रात मल्हनी वार्ड नंबर 01 निवासी मछली व्यवसायी शिवचंद्र मुखिया के कंधे पर गोली लगी थी. परिजन व आस-पास के लोगों की सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बड़े पुत्र के आवेदन पर सदर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें