सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में आज वीर लोरिक महोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने की. बैठक में महोत्सव के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें विशेष रूप से महोत्सव की अंतिम तिथि निर्धारण, कलाकारों के चयन की प्रक्रिया, मुख्य आयोजन समिति का गठन, विभिन्न उप-समितियों के दायित्व व कार्य विभाजन जैसे प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों व समिति सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सारा असरफ, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीसी विकास, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, वीर लोरिक महोत्सव हरदी के स्थानीय सदस्य तथा शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों और समिति सदस्यों ने महोत्सव को भव्य, सुरक्षित और सफल बनाने के लिए समन्वित रूप से कार्य करने पर सहमति जताई. साथ ही आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने और स्थानीय कला, संस्कृति व लोक परंपरा को सर्वोच्च स्तर पर प्रस्तुत करने पर विशेष जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

