18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महर्षि व्यास व लोकदेव भीम केवट की जयंती 20 को

इसको लेकर आयोजन समिति की एक समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के सूर्य नगर परिसर में महर्षि व्यास और लोकदेव भीम केवट की जयंती 20 जुलाई को मनायी जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसको लेकर आयोजन समिति की एक समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में और सेवानिवृत्त प्राचार्य सीताराम मंडल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई. बैठक में समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. समारोह के संयोजक प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि आयोजन स्थल को भव्य रूप देने के लिए पूरी तरह सजाया जा रहा है. साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों पर तोरण द्वार, स्टॉल और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समारोह की शुरुआत पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल द्वारा व्यास पताका फहराकर की जाएगी. वे ही व्यास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना करेंगे. प्रशासन द्वारा निर्धारित रथ यात्रा का मार्ग लोहिया चौक, रेलवे स्टेशन, इंजीनियरिंग कॉलेज, थाना चौक, भेलाही होते हुए महावीर चौक, दुर्गा स्थान, चिल्ड्रन पार्क, अंबेडकर चौक, लोहिया चौक होते हुए आयोजन स्थल शहनाई रिसोर्ट तक पहुंचेगा. वहां देश-प्रदेश से आए श्रद्धालु वेदव्यास और लोक देव के जयकारे के साथ रथ का भव्य स्वागत करेंगे. स्वागताध्यक्ष सीताराम मंडल ने कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि अति पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार के लिए एक सामाजिक आंदोलन का प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा कि कर्पूरी आरक्षण फॉर्मूला में की गई हेराफेरी के कारण कई वास्तविक अति पिछड़ा वर्ग हाशिए पर चले गए हैं. हरिश्चंद्र मंडल ने कहा कि तेली, तमोली और दांगी जैसी आर्थिक रूप से सक्षम जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करना मूल अति पिछड़ों के लिए अन्याय है. उन्होंने बताया कि जिले में आरक्षित सीटों पर अधिकांश पद इन्हीं जातियों के कब्जे में हैं, जो असंतुलन का संकेत है. मौके पर दुर्गानंद मंडल, प्राचार्य डॉ आलोक कुमार, सूर्यनारायण कामत, मिथिलेश मंडल, दुर्गा प्रसाद मंडल, शिव शंकर कामत, देव नारायण मंडल, लक्ष्मण मंडल, हरिलाल मंडल, वशुदेव मंडल, मिलान देवी, फूलो देवी, लक्ष्मी देवी, भरत कामत, अरुण मंडल, दिनेश मंडल, वीरेंद्र मंडल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel