17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबी उन्मूलन के लिए लोन माफी आवश्यक, कर्ज मुक्ति गरीबों का हक

कर्ज से दबे लोगों के लिए यह आंदोलन वरदान साबित होगी

– लोन माफी आंदोलन को लेकर संकल्प सभा व यात्रा का हुआ आयोजन सुपौल. किशनपुर क्षेत्र प्रखंड अंतर्गत परसा माधो पंचायत में दर्जनों कर्ज से दबे परिवार के सदस्यों ने लोन माफी आंदोलन के तत्वावधान में इंसाफ के लिए आयोजित संकल्प सभा व यात्रा में भाग लिया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि लोन माफी आंदोलन बिहार वासियों के लिए बहुत आवश्यक है. कर्ज से दबे लोगों के लिए यह आंदोलन वरदान साबित होगी. अमीर का अरबों रुपया का कर्ज सरकार द्वारा माफ किया गया है तो गरीब, महिला, किसान, मजदूर व बेरोजगार छात्र युवाओं का लोन क्यों नहीं माफ हो रहा है. कर्ज से मुक्ति हमारा अधिकार है. ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है. 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया वर्तमान केन्द्र सरकार ने कर्ज माफ किया है. सरकार का उद्योगपति से दोस्ती और गरीबों से सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है. डॉ कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीबों के खून पसीना से अर्जित संपत्ति पर डाका डाल रही है. गरीब महिलाओं को लोन देकर 12 से 42 प्रतिशत ब्याज वसूलने का कार्य कर रही है. इनके साथ दिन प्रतिदिन अमानवीय व्यवहार करते हैं. फिर भी सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अनभिज्ञ हैं. डॉ कुमार ने कहा कि कर्ज से दबे हुए गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना के कारण कई परिवार घर छोड़कर भागने को बेबस हैं. संकल्प सभा में संतोष सादा, प्रदीप शर्मा, मुकेश कुमार यादव, छोटू शर्मा, असगर अली, पूजा देवी, संजय सादा, निखिल कुमार, शंभू यादव, विक्रम मंडल, रामोतार सादा, संगीता देवी, सपना देवी, मनोरमा देवी, चंचल देवी, सोनी देवी आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel