10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनाया गया कृष्णाष्टमी, मटका फोड़ प्रतियोगिता में युवा शक्ति जगतपुर की टीम विजयी

विजेता टीम को मेला समिति की ओर से 11 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया

सुपौल. जिले में कृष्णाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह भजन-कीर्तन और विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में सदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर उत्तरी टोला में श्रीकृष्ण पूजा समिति की ओर से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मटका फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों लोग उमड़े और पूरा परिसर “जय कन्हैया लाल की” नारों से गूंज उठा. प्रतियोगिता में राधाकृष्ण मटका फोड़ कर्णपुर और युवा शक्ति जगतपुर की दो टीमों ने भाग लिया. करीब 30 फीट ऊंचाई पर बांस व रस्सी की मदद से मटका बांधा गया. टॉस जीतकर युवा शक्ति जगतपुर की टीम ने पहला प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. इसके बाद राधाकृष्ण टीम ने दूसरा राउंड खेलने का अवसर प्रतिद्वंद्वी टीम को दे दिया. दूसरे प्रयास में युवा शक्ति जगतपुर की टीम ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता जीत ली. मटका फूटते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और जमकर लोगों ने आतिशबाजी हुई. विजेता टीम को मेला समिति की ओर से 11 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में रेफरी की भूमिका कुमोद झा, माधव पाठक और प्रताप पाठक ने निभाई, जबकि मंच संचालन नेताजी मिश्र ने किया. मौके पर श्रीकृष्ण पूजा समिति के अध्यक्ष नंदन पाठक, सचिव कुणाल पाठक, कोषाध्यक्ष सम्राट पाठक समेत भगवान जी पाठक, टुन्नी झा, समीर, प्रत्युष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel