त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट ग्राम में सोमवार को अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासभा के तत्वावधान में 62 वां वार्षिक अधिवेशन सह जिला स्तरीय लोकगाथा भगैत महासम्मेलन का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया. इस मौके पर 251 बालिकाओं के द्वारा यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकाली गयी जो खूंट, ठाकुरबाड़ी, परवाहा ग्राम के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. यज्ञ का शुभारंभ महासभा प्रवक्ता डॉ अमन कुमार, पूर्व प्रमुख गुलाब चन्द्र बोस, मुख्य महंत जागेश्वर यादव, पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, उप महंत सिकन्दर यादव के द्वारा किया गया. उपमुखिया प्रतिनिधि सजेन यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. अमन कुमार ने कहा कि संसार में इंसान एक मात्र जाति है और मानवता इंसान का सबसे बड़ा धर्म है. जिस व्यक्ति के अंदर इंसानियत नहीं है वह किसी भी धर्म व जाति को अपनाने के लायक नहीं है. धर्म प्रेम, एकता एवं सद्भाव का प्रतीक है. इंसान को भगवान व श्मशान हर हमेशा याद रखना चाहिए. भाईचारा, सहयोग व मदद सिमटता जा रहा है. लोकगाथा भगैत सर्वधर्म समभाव एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना से ओत-प्रोत है. मानव धरती के लिए खून बहा रहे हैं. कई पीढ़ियां गुजर गई मगर आज तक धरती न किसी के साथ गई और न जाएगी. कहा कि संस्कृति ही किसी समाज और देश का प्राण है. भगैत भारतीय संस्कृति और सभ्यता की सर्वोत्तम प्रहरी है. लोकगाथा भगैत समाज की किसी वर्ग, धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है बल्कि सम्पूर्ण समाज की धरोहर है. अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासभा के मुख्य महंत जागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि समाज में जन चेतना के दृष्टिकोण से भगैत सबसे बड़ा सामाजिक व धार्मिक आंदोलन है. भगैत सामाजिक शुद्धता एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए वरदान साबित हुई है. उप महंत सिकेंद्र यादव ने कहा कि धर्मराज का असली अर्थ धर्म को पालन करने वाला होता है. भगैत ठेठ मैथिली के माध्यम से इंसानियत का बड़ा पैगाम देता है. वार्षिक सभापति ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि संत कारू खिरहरी का पूजा अर्चना करने से माल मवेशी निरोग और मानव का कल्याण होता है. आचार्य रामजी दास ने कहा कि दुनिया में धर्मो व पंथों की भरमार है फिर भी मानव तनाव और दुखों में जीने को मजबूर है. कार्यक्रम में महासभा सचिव सत्यनारायण यादव, कोषाध्यक्ष धनिक लाल यादव, मंत्री शत्रुघ्न यादव, उमेश यादव, डोमी यादव, अनंत यादव, कर्पूरी यादव, गजेन्द्र यादव , देव नारायण यादव, श्याम किशोर सुशील, आशीष ठाकुर, संतोष यादव, ललन यादव, गिरधारी यादव, अमित कुमार, बमबम यादव, रूपेश कुमार, राजीव कुमार, ललन साह,आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है