वीरपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रविवार को बसंतपुर प्रखंड और वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं चौक-चौराहों पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला. दिनभर पूजा-अर्चना और रातभर भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालु नंदलाल के जन्मोत्सव में डूबे रहे. बसंतपुर, ह्रदयनगर, बनेलीपट्टी, भीमनगर और रतनपुर सहित कई पंचायतों में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इधर वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में रविवार की देर शाम दही-हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मटका फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम स्थल पर भक्तजनों की भारी भीड़ उमड़ी और जयकारों से वातावरण गूंज उठा. नगर पंचायत के पुरानी बाजार स्थित हटिया चौक पर पहली बार भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई. इस अवसर पर पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का अनोखा माहौल बना रहा. रात 10 बजे से भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन और कीर्तनों ने श्रद्धालुओं को रातभर बांधे रखा. जागरण देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

