बलुआ बाजार. आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में शनिवार को भीमपुर थाना के एएसआई योगेन्द्र पासवान द्वारा साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में एएसआई श्री पासवान ने बच्चों को सरल भाषा में बताया कि किस प्रकार अंजान लोगों के फोन कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी अज्ञात व्यक्ति यदि मोबाइल पर फोन कर आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक खाता, एटीएम पिन या ओटीपी पूछे तो ऐसी जानकारी किसी भी स्थिति में साझा नहीं करनी चाहिए. शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि सरकारी योजना, इनाम जीतने या अकाउंट बंद होने के नाम पर आने वाले लिंक अक्सर धोखाधड़ी का हिस्सा होते हैं. श्री निराला ने बच्चों से आग्रह किया कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दें. साथ ही उन्होंने बच्चों को सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहे. दूसरी ओर विद्यालय के द्वारा अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड में पदस्थापित शिक्षिका शिवानी वर्मा की पिछले दिनों असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए हत्या पर दो मिनट का मौन और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. इस निंदनीय और अमानवीय कृत्य की चौतरफा निंदा हो रही है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो रूहुल्लाह ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए. ताकि समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस मौके पर शिक्षक अमित कुमार, नरेश कुमार निराला, फूल कुमारी, नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी,अरबाज आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

