18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से बरामद की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

किशनपुर थाना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह एनएच 27 स्थित कोसी पुल पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

सुपौल. किशनपुर थाना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह एनएच 27 स्थित कोसी पुल पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह शराब एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन से मिली, जिसे सरायगढ़ की ओर से दरभंगा की तरफ ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि एनएच 27 पर एक तरफ निर्माण कार्य चलने के कारण सड़क संकीर्ण हो गयी थी. इसी दौरान एक शराब से लदी पिकअप दूसरे वाहन से टकरा गयी, जिससे वह कोसी पुल पर ही पलट गयी. वाहन के पलटते ही आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को कब्जे में लेकर उसे थाना लाया गया. थाने में पिकअप की तलाशी और शराब की गिनती की गयी, जिसमें ग्रीन लेबल व्हिस्की की कुल 51 पेटियां पाई गयीं. प्रत्येक पेटी में 750 एमएल की बोतलें थीं, जिनकी कुल संख्या 612 बोतल और मात्रा करीब 459 लीटर पाई गयी. पुलिस ने पूरी खेप को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन पर लगे नंबर और बरामद कागजात के आधार पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की यह खेप किसके द्वारा और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel