14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन, डीएम ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर किया शुभारंभ

वृक्ष हैं पृथ्वी के फेफड़े: डीडीसी

सुपौल. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वन प्रमंडल, सुपौल द्वारा शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में वन महोत्सव वर्ष 2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाकर किया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने चंदन और उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने आम का पौधा लगाया. इस मौके पर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा भी सामूहिक पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा में सहभागिता निभाई गई. जिलाधिकारी सावन कुमार ने अपने संबोधन में जल-जीवन-हरियाली अभियान की महत्ता को रेखांकित करते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण अनिवार्य है और इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. वन विभाग को चाहिए कि जनमानस को जागरूक कर इसे जन आंदोलन बनाए. कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रतीक आनंद, विद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही. वृक्ष हैं पृथ्वी के फेफड़े: डीडीसी उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने वृक्षों को धरती के फेफड़े की संज्ञा देते हुए कहा कि जितने अधिक पेड़ होंगे, उतनी ही शुद्ध हवा और बेहतर जीवन मिलेगा. उन्होंने बच्चों को भी पर्यावरण रक्षक बनने का संदेश दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया वन महोत्सव का महत्व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने वन महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे पर्यावरण चेतना का पर्व बताया. उन्होंने कहा कि समाज को पौधरोपण के साथ-साथ वनों की रक्षा और देखभाल के लिए भी आगे आना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel