10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी योजना पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : प्रो रंजीत

उन्होंने कहा कि उस त्रासदी को घटित हुए 17 वर्ष बीत गए, लेकिन आज भी कोसी क्षेत्र के लोग उसी स्थिति से जूझ रहे हैं

वीरपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी प्रो रंजीत कुमार मिश्र ने वर्ष 2008 की भीषण कुसहा त्रासदी को याद करते हुए बिहार सरकार से तत्काल कोसी योजना पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उस त्रासदी को घटित हुए 17 वर्ष बीत गए, लेकिन आज भी कोसी क्षेत्र के लोग उसी स्थिति से जूझ रहे हैं. वीरपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में प्रो मिश्र ने कहा कि उस जलप्रलय में लाखों लोग प्रभावित हुए, हजारों की जान गई और अनगिनत मवेशियों की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस समय पहले से बेहतर कोसी बनाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा की संगत में वह वादा महज जुमला बनकर रह गया. उन्होंने कहा कि आज भी किसानों के खेतों में कई फीट तक बालू जमा है, ध्वस्त पुल-पुलिया मरम्मत के अभाव में जर्जर पड़े हैं और अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र मरणासन्न अवस्था में हैं. प्रो मिश्र ने आरोप लगाया कि कोसी योजना के नाम पर अभियंताओं, संवेदकों, प्रशासनिक अधिकारियों और कुछ राजनेताओं की मिलीभगत से हर वर्ष हजारों करोड़ रुपये की लूट जारी है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि योजना का वास्तविक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, सरकार को तुरंत अब तक हुए कार्यों का लेखा-जोखा श्वेत पत्र के रूप में जनता के सामने लाना चाहिए. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुसहा त्रासदी के बाद बिहार सरकार ने जस्टिस वालिया आयोग का गठन किया था. आयोग की रिपोर्ट आए वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार ने उसे सार्वजनिक नहीं किया. प्रो मिश्र ने सवाल उठाया, आखिर वे कौन लोग हैं जिन्हें बचाने के लिए सरकार उस रिपोर्ट को दबाकर बैठी है? रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक किया जाए और जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel