27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का लोन माफ करे सरकार, कर्ज मुक्ति गरीबों का हक

ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है

– लोन माफी आंदोलन को लेकर संकल्प सभा का हुआ आयोजन सुपौल. सदर प्रखंड के अमहा पंचायत के लतराहा गांव में दर्जनों कर्ज से दबे परिवार के सदस्यों ने लोन माफी आंदोलन के तत्वावधान में इंसाफ के लिए आयोजित संकल्प सभा में भाग लिया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि अमीर का अरबों रुपया का कर्ज सरकार द्वारा माफ किया गया है तो गरीब, महिला, किसान, मजदूर व बेरोजगार छात्र युवाओं का लोन क्यों नहीं माफ हो रहा है. कर्ज से मुक्ति हमारा अधिकार है. ऋण माफी वर्तमान समाज की जरूरत है. कहा कि 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये वर्तमान केंद्र सरकार ने कर्ज माफ किया है. सरकार का उद्योगपति से दोस्ती और गरीबों से सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है. डॉ कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीबों के खून पसीना से अर्जित संपत्ति पर डाका डाल रही है. गरीब महिलाओं को लोन देकर 12 से 42 प्रतिशत ब्याज वसूलने का कार्य कर रही है. इनके साथ दिन प्रतिदिन अमानवीय व्यवहार करते हैं. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ गरीबों के धर्म व धन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. फिर भी सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अनभिज्ञ हैं. यह चिंता का विषय है. सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. कहा कि कर्ज से दबे हुए गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना के कारण कई परिवार घर छोड़कर भागने को बेबस हैं. ऋण से पीड़ित परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. ऐसी परिस्थितियों में कर्ज मुक्ति गरीबों का हक है. कहा कि आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बैंक और फाइनेंस कंपनी के रिकवरी स्टाफ ग्राहक से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं, न ही किसी के सामने कर्जदार को शर्मिंदा कर सकते हैं. धमकी और गाली गलौज की बात दूर है. कोई भी फाइनेंस कंपनी, बैंक या रिकवरी एजेंट सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही कॉल कर सकता है या घर व ऑफिस आ सकता है फिर भी कर्जदार महिलाओं को रात के 12 बजे भी फोन करके गाली गलौज देते हैं. जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. संकल्प सभा में प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र पासवान, मुकेश यादव, शांति देवी, सपना देवी, प्रियंका विश्वकर्मा, आशा देवी, गुंजन देवी, सोनी देवी, काजल कुमारी, मंजू देवी, संगीता देवी, खुशबू देवी, माया देवी, संचिता कुमारी, रूपम कुमारी, सीता देवी, सविता देवी, मंजू देवी, नीरो देवी,भुला देवी आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें