– बलुआ थाना क्षेत्र के पवार ग्रिड के पास मंगलवार सुबह की घटना – खेत देखकर घर लौटने के दौरान वाहन की चपेट में आया किसान – घटना के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार, परिजनों में मचा कोहराम बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के पवार ग्रिड के पास बथनाहा-वीरपुर मुख्य मार्ग में मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्ध को कुचल दिया. हादसे में वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित वार्ड नंबर 9 निवासी जनक सिंह (70) के रूप में की गई. बताया जाता है कि जनक सिंह सुबह अपना खेत देखने पवार ग्रिड के पास गया था. खेत देखने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना घायल के परिजन और पुलिस को दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज कराने के लिए बाहर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि जनक सिंह किसान था जो गूंगा था. खेती और मजदूरी से किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को दो बेटी और दो बेटे हैं, जिसमें एक बड़ी पुत्री और छोटा पुत्र भी गूंगा है. मृतक के सभी संतान शादीशुदा हैं. उधर, जनक सिंह की मौत से गांव में मातम पसरा है. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अब तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

