त्रिवेणीगंज. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में शनिवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति के हित में बने नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया गया. जिससे कि पीड़ितों को शीघ्र राहत व मुआवजा का भुगतान हो सके. साथ ही अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया, छातापुर, राजेश्वरी, भीमपुर और त्रिवेणीगंज थाना में इससे संबंधित लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन करने को लेकर एसडीएम द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया. साथ ही पीड़ित व साक्षियों को कोर्ट में समय से उपलब्ध कराने के लिए सहमति बनी. कहा गया कि कांड निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी थानाध्यक्षों समीक्षा बैठक करेंगे और रिपोर्ट समिति को देंगे. वैसे पीड़ित जो भूमिहीन हैं, उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी द्वारा वास स्थल क्रय के लिए अनुशंसा करने पर 60 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करायी जाएगी. बैठक में एसडीएम और एसडीपीओ विपीन कुमार ने संयुक्त रूप से सभी एसएचओ को निर्देश दिया कि मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए. साथ ही बचे लोगों का प्रस्ताव अविलंब जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए. कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के हित की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है. उन्होंने जल्द ही जिला प्रशासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, जदिया प्रभारी थानाध्यक्ष मो सद्दाम, छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर, सदस्य जगदेव राम, मनोज रोशन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है