निर्मली. विधिज्ञ संघ निर्मली का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्र पर वकीलों की लंबी कतारें लगी रही और सभी ने पूरे जोश के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया. चुनाव को लेकर पूरे परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रशासनिक अधिकारियों की सख्त निगरानी और पुलिस बल की तैनाती के कारण मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुई. निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार विमल ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रामलखन यादव को पराजित किया. परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर विजयी उम्मीदवार का स्वागत किया और पूरे संघ परिसर में खुशी का माहौल छा गया. वहीं महासचिव पद पर भोला प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष पद पर गुलाबचंद यादव, नरेंद्र महासेठ, नंदकिशोर प्रसाद, संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार नाहर, कोषाध्यक्ष पद पर रामप्रवेश कुमार मंडल एवं अंकेक्षक पद पर रामविलास राय ने जीत दर्ज की. परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी से संगठन में नई ऊर्जा और गति लाने की उम्मीद जताई. उनका कहना था कि संघ के मजबूत होने से न केवल अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा होगी, बल्कि संगठनात्मक स्तर पर भी सकारात्मक बदलाव आएगा. शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने प्रशासन और चुनाव संचालन समिति का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अधिवक्ता सूर्यनारायण कामत, आमोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार, हरेकृष्ण यादव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

