त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज – जदिया मुख्य मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के डपरखा कोसी कॉलोनी चौक समीप बाइक की ठोकर से सड़क किनारे खड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 60 वर्षीय सीताराम मेहता डपरखा कोसी कॉलोनी चौक समीप एनएच किनारे खड़े थे. इसी दौरान जदिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार दी. इस घटना में बुजुर्ग सीताराम मेहता और बाइक चालक कुशहा पंचायत के मचहा निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं सीताराम मेहता को परिजन एवं स्थानीय लोगों द्वारा आनन- फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया, लेकिन नेपाल ले जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि जख्मी सूरज कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सूरज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं सीताराम मेहता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं तीन पुत्री है. वहीं बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम में भेजने के उपरांत पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

