सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की. इस दरबार में कुल 33 जन आवेदनों को प्राप्त किया गया, जिनमें विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर लोग उपस्थित हुए. डीएम सावन कुमार ने सभी आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है, और प्रत्येक अधिकारी को इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गयानंद यादव, वरिष्ठ उप समाहर्त्ता पुष्पा कुमारी, मुकेश कुमार, अंजु कुमारी, राजस्व अधिकारी संदीप कुमार समेत अन्य कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

