– एसएसबी पिपराही बीओपी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन -मध्य विद्यालय पिपराहीपट्टी के बच्चों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन पिपराही बीओपी में शनिवार को एसएसबी के पूर्णिया सेक्टर के रेसक्यू एंड रिलीफ टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें मध्य विद्यालय पिपराहीपट्टी के बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी दी गई. आपदा प्रबंधन की विशेष टीम ने अगलगी, भूकंप, बाढ़ के दौरान कैसे बचाव किया जाए इसके बारे में बताया. इसके अलावा दुर्घटना के बाद या बाढ़ के दिनों में रोगियों या घायलों को किस प्रकार एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जाय इसकी जानकारी दी. वहीं बाढ़ के दौरान प्लास्टिक के खाली बोतल का उपयोग कर अपने और डूब रहे लोगों के बचाव के बारे में बताया. कार्यक्रम के बाद लगाई गई प्रदर्शनी भी बच्चों को दिखाई गई, प्रदर्शनी में आपदा के दौरान लगाए गए मेडिकल बेस, सिग्नल बेस, लाइट, लाइव जैकेट, मेडिकल कीट, वाटर बोट, रस्सी आदि सामान की जानकारी दी गई. एसएसबी रेसक्यू टीम के एएसआई जीडी हर्ष लाल ने बताया कि हमारे पास जो भी बाढ़ से निपटने के लिये समान हैं उनका शिविर लगाया गया और बच्चों को संसाधन की जानकारी देते हुए बाढ़ से बचाव के तरीके बताए गए. मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट राहुल कुमार, कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर जीडीओ दिलीप सिंह, कंपनी के सबइंस्पेक्टर हमीर सिंह, एएसआई भारत भूषण, बलबीर सिंह, हर्षलाल, तारिक जमील, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

