– दो मार्च को छातापुर आएंगे वीआईपी नेता मुकेश सहनी छातापुर. प्रखंड के रामपुर स्थित विकासशील इंसान पार्टी के विधानसभा कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेताओं के अलावे जिला एवं प्रखंड के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं विधानसभा अंतर्गत छातापुर एवं बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 37 पंचायत एवं वीरपुर नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सैकड़ों की संख्या में देखी गयी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनानी है. पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने चुनाव के लिए बेहतर रणनीति बनाई है और समर्पित भाव से इसके पीछे काम कर रहे हैं. 02 मार्च को पार्टी के नेता मुकेश सहनी का छातापुर आगमन हो रहा है, जो आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण संपन्नता में विपन्नता छातापुर की पहचान बन गई है. छातापुर का विकास दरिया में बह गया है. आजादी के 75 साल बाद भी छातापुर की बड़ी आबादी चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं. सिंचाई की समस्या से किसान त्रस्त हैं. मवेशी चोरों का आतंक हैं. बेलगाम भ्रष्टाचार व अपराध से छातापुर के लोग भय के माहौल में जीने को विवश हैं. छातापुर में परिवर्तन समय की मांग है और आम मतदाताओं ने परिवर्तन के लिए मन बना लिया है. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ विधानसभा संयोजक सह प्रवक्ता विकास कुमार के संचालन में हुए सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान संजीव मिश्रा सहित आम कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं मंजर आलम की शेर-ओ-शायरी तथा राजकिशोर सहनी की कविता ने खूब तालियां बटोरी. सम्मेलन में पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मुखिया, जिला प्रभारी बुधन मुखिया, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार सहनी, प्रखंड अध्यक्ष शंभू मुखिया, राजन चमन, ई हरिओम निषाद, राम भारत निषाद, प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार, शिवनंदन कुमार, ब्रह्मदेव मुखिया, अभिषेक वर्मा, बिनोद सहनी, राजन चमन, पिंटू यादव, मोनू मिश्रा, हरिशंकर यादव, सदानंद मंडल, महानंद सहनी, गोपी कृष्ण राय, मनोज मुखिया, रूपेश कुमार, बिजली देवी, अजहर आलम, विनय मंडल, प्रमोद यादव, बबीता कुमारी, सोनू सम्राट, श्याम पौदार, संजय मुखिया, हरि मिश्रा, राजकुमार मुखिया, तारानंद मुखिया, तीलकचंद सहनी, सुकदेव मुखिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. छातापुर विस क्षेत्र की मिट्टी व गांव की सेवा का लिया है संकल्प : संजीव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि मिशन 2025 के लिए छातापुर विधानसभा क्षेत्र में वे परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. युद्ध के मैदान में फतह हासिल करने तक चैन से नहीं बैठेंगे. यह तब संभव है, जब आपसभी को मुकेश सहनी, संतोष सहनी व संजीव मिश्रा बनकर काम करना होगा. कहा कि सभी वर्गों को एक सुत्र में बांधकर उसके हक व अधिकार को दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा. एनडीए की सरकार में छातापुर में काम नहीं हो रहा है और लोगों में काफी गुस्सा है. ऐसे में उन्हें अपने छातापुर के सभी गांव के लिए अपनी मिट्टी के लिए काम करने का संकल्प लिया है. वीआईपी से जुड़ने का कारण बताते कहा कि मुकेश सहनी हर समय समानता की बात करते हैं. कड़ी मेहनत व लगन की बदौलत शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले सख्स हैं. श्री सहनी आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 और 30 में वे मसीहा बनकर उभरने की क्षमता रखते हैं. कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी के लिए चार काम करना है. विस क्षेत्र के सभी 326 बूथ के अगल बगल के 25 लोगों को जोड़कर मजबूत कमेटी बनाना है. वहीं प्रत्येक पंचायत में प्रभावशाली व समर्पित लोगों को पंचायत कमेटी में जोड़ना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो मार्च को चुनावी बिगुल फूंकने के लिए पार्टी के नेता मुकेश सहनी आ रहे हैं. कार्यक्रम की सफलता के लिए हजारों की संख्या में लोगों को शामिल कराने व उसमें 60 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है