वीरपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी प्रो रंजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत तथा वीरपुर नगर क्षेत्र में हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुपौल जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन निर्मली पंचायत, दीनबंधी पंचायत, परमानंदपुर पंचायत, बसंतपुर पंचायत तथा वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में किया गया. इस अवसर पर प्रो रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि कांग्रेस इस देश की एकमात्र पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास करती है. इस पार्टी का झंडा प्रत्येक घर पर लहराना चाहिए. सामाजिक सौहार्द्र और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाली पार्टी का मजबूत होना बिहार सहित देश के लिए आवश्यक है. उन्होंने आगामी चुनाव में बिहार की जनता से कांग्रेस पार्टी को सहयोग व समर्थन देने की अपील की. मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष प्रो शिवाकांत मिश्र, कामेश्वर प्रसाद सिंह, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सहनोगिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो अंसार, मो अब्दुल्ला, विश्वम्भर झा, महाकांत मिश्र, दुर्गानंद ठाकुर सहित अनेक नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है