सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली चैती दुर्गा मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधान व हर्षोल्लास के साथ पूजा मनाया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर में चैती दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जहां वर्ष 2024 के आय-व्यय पत्रक को पढ़कर सुनाया गया. जिसको सर्वसम्मति से संपुष्टि की गयी. वहीं इस वर्ष के लिए एक फिर से डॉ विजय शंकर चौधरी को अध्यक्ष व सौरभ कुमार झा को सचिव मनोनीत किया गया. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर मदन किशोर मिश्र, पीयुष पारिजात, अमित तिवारी, पिंटू कुमार ठाकुर, शाकेत परासर एवं विकास सिंह चुने गये. संयुक्त सचिव शशि कुमार, अभिनव कुमार, अंशुमान कुमार, रोहित कुमार एवं बिट्टू ठाकुर बनाये गये. कोषाध्यक्ष के रूप में साकेत शुभम चुने गये. वहीं पूजा प्रभारी में राहुल कुमार मिश्र एवं मोनू सिंह, मंदिर प्रभारी मनोज ठाकुर, यजमान अमित कुमार सिंह सोनू चुने गये. जबकि मेला प्रभारी की कमान मिक्कू सिंह, कौशल सिंह, गुड्डू यादव एवं पंकज ठाकुर को सौंपी गयी. बैठक में तारकेश्वर प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार देव, विरेंद्र सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मदन किशोर मिश्र, अनिल कुमार यादव, अभय तिवारी, मिथिलेश मिश्र, विनीत मिश्र, संजीव कुमार ठाकुर, रितेश, शशिभूषण, रोहित कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व मुहल्लावासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

