19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीन राशिफल 10 जनवरी 2026: आज भावनात्मक कमजोरी बन सकती है परेशानी, नौकरी और स्वास्थ्य पर भारी दबाव

Meen Aaj Ka Rashifal 10 January 2026: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन क्या संकेत दे रहा है. क्या आज भाग्य अनुकूल रहेगा. क्या रुके हुए कार्य पूरे होंगे? पढ़ें आज का मीन राशिफल.

Meen Aaj Ka Rashifal 10 January 2026 : आज 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में हैं. चंद्रमा कन्या राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार…

Meen Aaj Ka Rashifal मीन आज का राशिफल

मीन राशि: आज का दिन आपके लिए भावनात्मक संतुलन की परीक्षा लेकर आया है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके अष्टम भाव (मानसिक दबाव, अचानक घटनाएं और स्वास्थ्य) में संचार कर रहा है, जिससे मन संवेदनशील और भीतर से बेचैन रह सकता है. आज भावनात्मक कमजोरी परेशानी बन सकती है, क्योंकि नौकरी और स्वास्थ्य-दोनों पर भारी दबाव महसूस होगा. दिन में परिस्थितियां आपको मजबूत बनने की सीख देंगी.

करियर / नौकरी: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज काम का बोझ अचानक बढ़ सकता है. किसी पुराने कार्य, गलती या लंबित जिम्मेदारी को लेकर तनाव रह सकता है. वरिष्ठों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी, लेकिन भावुक होकर प्रतिक्रिया देना नुकसानदेह होगा, जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज फैसला टालना बेहतर रहेगा.

व्यवसाय: व्यापारियों के लिए दिन सतर्कता का है. अचानक खर्च, नुकसान या किसी पार्टनर से जुड़ा विवाद सामने आ सकता है. आज जोखिम लेने से बचें और पुराने मामलों को सुलझाने पर ध्यान दें.

रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज आपकी भावनात्मक स्थिति का असर रिश्तों पर पड़ सकता है. छोटी बात को दिल पर लेने से तनाव बढ़ेगा. किसी अपने की बात आपको आहत कर सकती है, लेकिन चुप रहकर हालात संभालना बेहतर रहेगा.

लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज भावनात्मक असुरक्षा बनी रह सकती है. पार्टनर से अपेक्षाएं ज्यादा रहेंगी, लेकिन यदि वे पूरी न हों तो मन टूट सकता है. अविवाहित जातकों के लिए आज कोई रिश्ता भ्रम और उलझन दे सकता है. आज खुद को प्राथमिकता देना जरूरी है.

स्वास्थ्य: सेहत पर आज दबाव साफ दिखाई देता है. मानसिक तनाव, नींद की कमी, हार्मोनल या पैरों से जुड़ी समस्या उभर सकती है. भावनाओं को दबाने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ध्यान, प्राणायाम और पर्याप्त विश्राम आवश्यक रहेगा.

सावधानी: आज खुद को कमजोर न समझें, लेकिन भावनाओं के बहाव में कोई बड़ा निर्णय भी न लें.

पंचांग के अनुसार उपाय: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” (108 बार). काले तिल या काले चने का दान करें. इससे मानसिक दबाव कम होगा और नौकरी व स्वास्थ्य से जुड़ी बाधाओं में राहत मिलेगी.
शुभ रंग: हल्का पीला और नीला

शुभ अंक: 7 और 8

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Weekly Horoscope: अगले हफ्ते ग्रह-नक्षत्रों का कहर, हर कदम फूंक-फूंक कर रखें, इस सप्ताह फैसला करेगा चतुर्ग्रही योग

Also Read:Aaj Ka Panchang 10 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और दिशाशूल

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel