– नगर परिषद वार्ड नंबर 22 में किया गया वितरण सुपौल. नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में शुक्रवार को गरीब, नि:सहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव एवं वार्ड पार्षद जावेद अख्तर ने की. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, वार्ड पार्षद राजा हुसैन, मनीष कुमार सिंह, गगन ठाकुर, मो बदीउज्जमा, मो खलील साहब, शाहीन अख्तर सहित वार्ड के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में कुल 8,000 कंबलों का वितरण किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में लगभग 250 कंबल जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में वार्ड संख्या 22 में भी ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे और सभी को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

