Kumbh Aaj Ka Rashifal 10 January 2026 : आज 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में हैं. चंद्रमा कन्या राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार…
Kumbh Aaj Ka Rashifal कुंभ आज का राशिफल
कुम्भ राशि: आज का दिन आपके लिए अचानक बदलावों का संकेत दे रहा है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके नवम भाव (भाग्य, उच्च शिक्षा, निर्णय और दूर की योजनाएं) में संचार कर रहा है, जिससे सोच का रुख अचानक बदल सकता है. करियर में कोई अप्रत्याशित मोड़ सामने आ सकता है, वहीं प्यार में भावनात्मक झटका लगने की आशंका भी बनी हुई है. आज परिस्थितियां तेजी से बदलेंगी, इसलिए मानसिक संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी रहेगा.
करियर / बिज़नेस: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज ट्रांसफर, नई जिम्मेदारी, टीम बदलाव या किसी पुराने प्लान के अचानक रुकने–चलने के योग बन रहे हैं. यह बदलाव पहले असहज लग सकता है, लेकिन आगे चलकर लाभकारी सिद्ध होगा-बशर्ते आप विरोध न करें. व्यापारियों के लिए आज दिशा बदलने का दिन है. नया आइडिया या रणनीति अपनानी पड़ सकती है. जल्दबाजी में विरोध या इस्तीफे जैसा कदम न उठाएं.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज आपके निर्णय या सोच को लेकर मतभेद हो सकता है. किसी अपने का सहयोग अपेक्षा से कम मिलने पर मन दुखी हो सकता है. शांत रहकर स्थिति को समझेंगे तो बात संभल जाएगी.
लव लाइफ: आज प्रेम जीवन में भावनात्मक झटका लग सकता है. पार्टनर की कोई बात, व्यवहार या दूरी आपको भीतर तक प्रभावित कर सकती है. अविवाहित जातकों के लिए आज उम्मीद और वास्तविकता में टकराव रहेगा. आज प्रतिक्रिया देने से बेहतर है-स्थिति को समय दें.
स्वास्थ्य: सेहत पर मानसिक तनाव का असर दिख सकता है. घबराहट, नींद की कमी, सिरदर्द या ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या उभर सकती है. भावनाओं को दबाने की बजाय साझा करें. ध्यान और गहरी सांसों का अभ्यास लाभ देगा.
सावधानी: आज बदलाव से डरें नहीं, लेकिन भावनात्मक होकर कोई बड़ा फैसला भी न लें. खासकर करियर और रिश्तों में.
पंचांग के अनुसार उपाय: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें. पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर कुछ देर मौन रखें. मंत्र जप करें: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” (108 बार). काले तिल या काले चने का दान करें. इससे अचानक बदलावों का नकारात्मक प्रभाव कम होगा और मन को स्थिरता मिलेगी.
शुभ रंग: नीला और बैंगनी
शुभ अंक: 4 और 8
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read:– Aaj Ka Panchang 10 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और दिशाशूल

