– नशा मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने को लेकर सीएस ने वीसी के माध्यम से की बैठक – आज प्रभातफेरी का आयोजन कर आमजन को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति किया जाएगा जागरूक सुपौल. जिले में नशा मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर एवं जिला योजना समन्वयक सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों और संबंधित कर्मी उपस्थित थे. बैठक में नशा मुक्ति दिवस के तहत जिले भर में जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया गया. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि बुधवार को प्रभातफेरी का आयोजन कर आमजन को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक किया जाए. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर व्यापक संदेश प्रसारित किया जाए. उन्होंने कहा कि समाज में नशा उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है और स्वास्थ्य विभाग इसकी जिम्मेदारी के साथ निरंतर पहल करता रहेगा. बैठक में एनसीडी स्क्रीनिंग की प्रगति की भी समीक्षा की गई. सीएस ने सभी प्रखंड को नियमित रूप से स्क्रीनिंग कार्य को गति देने को कहा, ताकि उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं अन्य गैर-संचारी रोगों के जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान समय से की जा सके. वीसी में एनसीडीओ ऑफिसर, सभी प्रखंडों से एमओसआईसी, उपाधीक्षक, बीएचएम, आशा एवं आशा फेसिलिटेटर भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

