– आक्रोशित लोगों ने अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई को 11 घंटे तक रखा जाम – जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार जदिया. अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ में मंगलवार की देर रात जदिया पंचायत के ठठेरा टोला समीप मिट्टी लदी एक हाइवा की चपेट में आने से चार वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान ठठेरा टोला वार्ड नंबर 10 निवासी राहुल साह के चार वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को प्रियांशु के चचेरी बहन की शादी होना तय हुआ था. शादी समारोह से पूर्व के कार्यक्रम में भाग लेने आये मेहमानों के खाने -पीने के लिए घर के ही समीप सड़क के अपोजिट में साइड पंडाल लगा हुआ था. शादी से पूर्व के कार्यक्रमों में कुछ युवक डीजे के धुन पर थिरक रहे थे. कुछ मेहमान खाना खाकर वापस सड़क पार कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान प्रियांशु भी सड़क पार कर रहा था. सड़क पार करने के दौरान वह मिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आ गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. प्रियांशु के मौत के बाद उल्लासपूर्ण माहौल गम में बदल गया. डीजे के धुन पर थिरक रहे नौजवानों ने भी थिरकना छोड़ दिया. सभी के चेहरे पर उल्लास का जो माहौल था गम में बदल गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में ही सड़क पर बांस बल्ला लगाकर एनएच को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. वही जाम की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आन द स्पॉट मुआवजा की मांग कर रहे थे. बुधवार की सुबह पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव, पैक्स अध्यक्ष कुंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इसी बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. पुलिस व जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े थे. जनप्रतिनिधियों का कहना था कि हाइवा यही पर है मालिक मुआवजा देने के लिए तैयार है तब सड़क जाम करना कही से भी उचित नहीं है. थानाध्यक्ष के कड़े रुख के बाद हटा जाम काफी समझाने के बाद जब ग्रामीणों ने बात नहीं मानी उसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चेतावनी दी सड़क को जाम से मुक्त किया जाय नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए. पुलिस के कड़े रुख को देखते हुए करीब 11 घंटे बाद जाम हटाया गया. इसके बाद आवागमन को बहाल करवाया गया. जिसके बाद पुलिस व जाम में फंसे लोगो ने भी राहत की सांस ली. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है