13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी में लकड़ी पकड़ने पर बसंतपुर सीओ की सख्त चेतावनी, दो पर मामला दर्ज

कोसी विभाग के अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए

रतनपुर. बसंतपुर अंचलाधिकारी हेमंत अंकुर ने मंगलवार को पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण करते हुए नदी में लकड़ी पकड़ने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हालत में कोसी नदी में उतरकर लकड़ी पकड़ने न जाएं, क्योंकि तेज बहाव और गहराई जानलेवा साबित हो सकती है. सीओ ने कहा कि हर वर्ष लकड़ी पकड़ने के दौरान कई लोग हादसों के शिकार होते हैं, इसलिए इस पर सख्ती जरूरी है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पर पर जाने वाले मार्ग को लकड़ी रखकर अवरुद्ध करने वालों को तुरंत रास्ता खाली करने का आदेश दिया. साथ ही कोसी विभाग के अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि यह न केवल जान जोखिम में डालना है, बल्कि कानूनन भी गलत है. इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर अपनी जान खतरे में डालते हैं. निरीक्षण के दौरान नदी किनारे लकड़ी पकड़ते पाए गए दो व्यक्तियों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश रतनपुर थाना पुलिस को दिया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई दूसरों के लिए चेतावनी का काम करेगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसे जोखिम भरे कार्य में शामिल न हो. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों और परिजनों को नदी में उतरने से रोकें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना दें. उन्होंने कहा जिंदगी अनमोल है, इसे कुछ लकड़ियों के लिए जोखिम में डालना समझदारी नहीं है. निरीक्षण के दौरान स्थानीय राजस्व कर्मचारी, पुलिस बल और कोसी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel