ePaper

बिहार में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में आपत्तिजनक नारेबाजी, छात्रों ने दी गवाही, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार

26 Jan, 2026 3:58 pm
विज्ञापन
supaul News Teacher Arrested

मामले की जांच करती पुलिस की टीम

Bihar: बिहार के सुपौल जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शिक्षक को विवादित नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम ने ध्वजारोहण के दौरान कथित तौर पर जिन्ना के समर्थन में नारे लगाए थे. छात्रों की गवाही और हेडमास्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने यह सख्त कार्रवाई की है.

विज्ञापन

Bihar, राजीव कुमार झा: 26 जनवरी 2026 को सुपौल के किसनपुर में हाई स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान स्कूल के शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम ने कथित तौर पर पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना के पक्ष में नारे लगाए. वहां मौजूद छात्रों और अन्य शिक्षकों ने जब यह सुना तो उन्होंने तुरंत इसका विरोध किया.

हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

शिक्षक की इस हरकत के बाद विद्यालय के हेडमास्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते ही जांच शुरू की और स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक मंसूर आलम को हिरासत में ले लिया.

छात्रों ने दी गवाही

इस मामले में स्कूल के छात्र ही मुख्य गवाह बने हैं. जांच के दौरान कई विद्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि शिक्षक ने वाकई कार्यक्रम के दौरान विवादित नारे लगाए थे. छात्रों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस प्रशासन का कड़ा रुख

सुपौल के एसपी शरथ आरएस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उपलब्ध सबूतों और गवाहों के आधार पर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उन पर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और गांव के लोगों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में बदला रहेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें