वीरपुर. संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को 45वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) वीरपुर तथा सभी बाह्य सीमा चौकियों में जागरूकता रैली एवं शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसएसबी के बल कार्मिकों के साथ-साथ स्थानीय स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम का उत्साह दोगुना हो गया. कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी, ने उपस्थित बल कार्मिकों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, जो प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान करता है और देश के शासन तंत्र की मूल रूपरेखा तय करता है. अपने संबोधन में उन्होंने संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे मूलभूत सिद्धांतों को भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए सभी को इन मूल्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने बल कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संविधानिक कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता ही राष्ट्र निर्माण में सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी भूमिका है. कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा, जिसमें जवानों को संविधान और नागरिक कर्तव्यों की गहरी समझ विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर उप कमांडेंट सौरभ सुमन, अधीनस्थ अधिकारी व बड़ी संख्या में एसएसबी के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

