7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरआन की तिलावत करने वालों को अल्लाह जरूर नवाजता है : मुफ्ती मजहर

मदरसा भवन के निर्माण के लिए दर्जनों लोगों ने निर्माण सामग्री व नगद राशि का दान भी किया

छातापुर. मुख्यालय पंचायत स्थित मदरसा इस्लामिया राजिया मैंहदीउल इस्लाम रजवाड़ा में सोमवार को एकरोजा जलसा का आयोजन किया गया. जलसा अजीमुशान इजलास ए आम व इख्तीरी प्रोग्राम अंजुमन इस्लाहुल्लसान का समापन रात्रिकाल दुआ के साथ हो गया. दीनबंधी के हजरत मौलाना मुफ्ती मजहर साहब कासमी की सदारत में सैंकड़ों की संख्या में मौजूद अकीदतमंदों ने समाज व देश में अमन चैन की दुआ मांगी. इस अवसर पर मदरसा भवन के निर्माण हेतु दर्जनों लोगों ने निर्माण सामग्री व नगद राशि का दान भी किया. मौके पर हजरत मौलाना मुफ्ती समीद अजहर रहमानी, मुफ्ती नसीमुद्दीन राही, मदरसा के सेक्रेटरी मो इमाम, मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, पंसस मो नुरुद्दीन व मो साबीर, मो आजाद मुख्य रूप से मौजूद थे. इजलास ए आम में मुफ्ती मजहर साहब ने कहा कि सबका मालिक अल्लाह है और अल्लाह से ही जमीन और आसमान की बादशाहत है. अल्लाह की मर्जी से ही किसी का अच्छा या बुरा होता है. फैसले अरसे खुदामंदी से होते हैं न कि दिल्ली के पार्लियामेंट से, जरूरी है कि मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए. नमाजी बने और नमाज की पाबंदी करें, हमसब इतने कमजोर हो गये कि उर्दू भी समझ में नहीं आती, कुरआन की तिलावत करने वालों को अल्लाह नवाजता जरूर है. कहा कि नमक रोटी खायें या भूखा रहना पड़े, लेकिन मदरसे की हिफाजत करें और उसे हमेशा आबाद रखें. अन्य वक्ताओं ने बच्चों को तालीम व इल्म की रौशनी से नवाजने, समाज में आपसी भाईचारा को बल देने, बीमार, बुजुर्ग व बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाने, कौमी एकता को बनाये रखने, समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने और बचाने की सलाहियत दी. जलसा को सफल बनाने में मदरसा के मोहतमिम हाफिज जावेद, मौलाना मो शाबान नुरी, हाफिज मो हमजला, मास्टर मो फरीद, मो रहमत, मौलवी हयातुल्लाह, परवेज हयात, गुलाम सरवर, मो जियाउल, मो अजमत, वली मोहम्मद, मो समीद, मो तमीजुद्दीन, मो जमशेद, मो सेहाल, मो रब्बान, कारी इनायतुल्लाह, डॉ हमजा सहित रजवाड़ा वासियों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel