18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, हताहत नहीं

सिमराही बाजार में एनएच 27 पर रविवार देर रात ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे एक स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी.

राघोपुर. सिमराही बाजार में एनएच 27 पर रविवार देर रात ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे एक स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वाहन में सवार सभी पांच लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं. टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. बताया गया कि स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान सिमराही मछली मार्केट के पास एनएच 27 पर दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन में सवार रोहन राय ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद उन्होंने ट्रक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चालक ट्रक तेज रफ्तार में फरार हो गया. इसके बाद उनलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel